भोपालः कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा बुधवार को आगर से शुरू होकर घट्टिया पहुंची। इस दौरान यात्रा प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जबकि उन्होंने प्रदेश के एक करोड़ बच्चों को बेरोजगार कर दिया, करोड़ों का भ्रष्टाचार किया, सबूत मिटाने के लिए भोपाल में फाइलें जला दीं।
जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने कहा था कि मैं किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा, जबकि हुआ इसका उलटा और जिनकी लागत दोगुनी हो गई है, शिवराज ने कहा था कि मैं फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं है। हुआ ये कि शिवराज झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश के किसानों से इतनी नफरत क्यों है? पटवारी ने कहा कि इस व्यस्त समय में जब किसानों के लिए फसल बोने का समय है, वे इस आमसभा में उपस्थित हैं, जिससे पता चलता है कि परिवर्तन निश्चित है और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और लोकतंत्र दिया
सभा को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी और लोकतंत्र दिया। किसी को भी राजा बनाने या हटाने का अधिकार दिया। उन्होंने कांग्रेस के काम गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुफ्त बिजली दी, बेरोजगारी भत्ता दिया, जिला और ग्राम पंचायतों को अधिकार दिया, गरीबों, अनुसूचित जाति और जनजाति को जमीन के पट्टे दिये और भी कई अधिकार दिये। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि केंद्र सरकार ने इन 9 सालों में बड़े-बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों का एक पैसा भी माफ नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला कोड ‘डीएक्सएन’, जानें इसका मतलब
उन्होंने सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे तो सिंधिया कहते थे कि मैं किसानों के लिए लड़ूंगा, शिवराज के बारे में वे कहते थे कि शिवराज जी आपके हाथ खून से रंगे हैं, अब उनकी आवाज खामोश है, शिवराज के कारण । खिलाफ एक शब्द भी मत बोलो, क्यों? दिग्वजय ने कहा कि शिवराज को हार का डर है, उन्होंने हजारों घोषणाएं कर दी हैं। लाडली बहना योजना का विचार आखिरी समय में आ रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि 19 साल तक उन्हें यह विचार क्यों नहीं आया? उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली बिल वसूली के लिए लोगों के घरों की कुर्की की जा रही है। लोगों को जेल भेजा जा रहा है, यह जन आशीर्वाद यात्रा नहीं हो सकती।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)