Featured दिल्ली बिजनेस

Gold Price: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चेक करें ताजा रेट

नई दिल्लीः शादियों का सीजन शुरू होने वाला। ऐसे में सोने (gold) और चांदी के दाम आसमान पर पहुंच गए है। नए साल 2023 के दूसरे कारोबारी हफ्ते में सोना अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर 56,462 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी के भाव में तेजी है। शुक्रवार को सोना जहां 365 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो वहीं चांदी की कीमत में 152 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल देखने को मिला।

ये भी पढ़ें..ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश, आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद

दरअसल सोमवार 16 जनवरी को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने (gold) का भाव 0.31 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का भाव भी आज 0.71 फीसदी चढ़ा है। सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 09:20 बजे तक 173 रुपये तेज होकर 56,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने में आज ट्रेडिंग 56,467 रुपये से शुरू हुई थी। शुरुआती कारोबार में एक बार भाव 56,500 रुपये तक चला गया। लेकिन, फिर यह टूटकर 56,494 रुपये पर कारोबार करने लगा।

इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई थी। शुक्रवार चांदी 152 रुपये महंगी होकर 68115 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 400 रुपये की तेजी के साथ 67963 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमतों और तेजी आ सकती है। जानकारों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई स्तर पर बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)