Home दिल्ली गोकुलपुरी अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम केजरीवाल, मृतकों के परिजनों को 10...

गोकुलपुरी अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम केजरीवाल, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी जाकर झुग्गी-बस्ती में लगी आग में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, मृतक बच्चों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये और जिनका आशियाना जला है उन्हें 25,000 रुपये की आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि पीड़ितों को एक-दो दिन में उपलब्ध करा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बता दें कि गोकुलपुरी में हुए इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ” आज सुबह जब मैं उठा तो यहां आग लगने के कारण सात लोगों की मौत और झुग्गियों के जल जाने के बारे में जानकारी मिली। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं।” केजरीवाल ने कहा, ” सरकार की तरफ से हादसे में जान गंवाने वाले वयस्कों के परिवारों को 10 लाख रुपये जबकि नाबालिग मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये और जिन लोगों की झुग्गियां जल गईं, उन्हें 25 हजार रुपये की राशि बतौर मुआवजा दी जाएगी।”

भीषण आग में 60 झुग्गियां जलकर खाक

उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गी-बस्ती में शुक्रवार देर रात आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड में 60 झुग्गियां, एक कबाड़ी की दुकान, एक टायर की दुकान, एक पोलो गाड़ी जलकर राख हो गई । दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने की मांग की थी। वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल ने भी मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और उनके पुनर्वास की तुरंत व्यवस्था करने की मांग की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version