मुंबईः टेलीविजन जगत की जानी-मानीं अभिनेत्री पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल के घर शनिवार को एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस एवं सेलिब्रिटी पूजा और संदीप को बधाई दे रहे हैं। वहीं बच्चे के आने से पूजा और संदीप के साथ-साथ पूरे परिवार में खुशी और उत्साह है।
वहीं पूजा बनर्जी के भाई नील बनर्जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हम अभी नागपुर में हैं और अपने परिवार में आए इस नन्हें मेहमान को लेकर बेहद रोमांचित हैं। हमारे परिवार में हर कोई जश्न मनाने के मूड में है। पूजा बनर्जी ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। पूजा ने साल 2011 में एमटीवी रोडीज 8 में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में नजर आईं, जिनमें दिल ही तो है, कसौटी जिंदगी की 2, कुमकुम भाग्य आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..IND vs SL 2nd Test: विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट,…
साल 2017 में पूजा ने नेशनल लेवल के स्वीमर संदीप सेजवाल से शादी कर ली। संदीप ने ओलंपिक्स 2008 में भी हिस्सा लिया था। वहीं पूजा ने हाल ही में जीटीवी के धारावाहिक कुमकुम भाग्य को अलविदा कहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)