Bihar News: बिहार में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 12 फरवरी को एनडीए के शक्ति परीक्षण के दौरान ‘खेला’ होने के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जो खेला होना था वह हो चुका है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रस्सी जल गयी लेकिन ऐंठन नहीं गयी। अब कोई खेला नहीं होने वाला।
12 तारीख को है फ्लोर टेस्ट
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है। यहां जब उनसे उत्तराखंड के हलद्वानी घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह धार्मिक स्थिति के कारण हो या किसी अन्य कारण से।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने श्वेत पत्र को बताया बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने का जरिया
हलद्वानी घटना पर क्या बोले नेता
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में सरकार सक्षम है, अगर कोई कानून हाथ में लिया जाता है तो सरकार ने उससे निपटने की तैयारी भी कर ली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बीजेपी सरकार बनाने के संकल्प वाले बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दल चाहते हैं कि उनकी सरकार बने। बीजेपी भी यही चाहती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)