Ghosi-by-election: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। वोटिंग शाम 7 बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक 9.12 फीसदी वोटिंग हुई।
सुधाकर और दारा सिंह के बीच कड़ा मुकाबला
बता दें कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के सभी 455 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने से पहले ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोसी सहित कुछ बूथों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया था। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। यह मुख्य मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह और बीजेपी के दारा सिंह चौहान के बीच है।
ये भी पढ़ें..विधानसभा अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को बांटे स्मार्टफोन, कही ये बात
कुल 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिला और 09 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतदान पर सतर्क नजर रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 01 सामान्य पर्यवेक्षक, 01 व्यय पर्यवेक्षक और 01 पुलिस पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 02 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।
प्रशासन ने पूरे विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन बांटा
प्रशासन ने पूरे विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा है। इस उपचुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 591 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट और 630 वीवी पैट हैं, जिनमें से 455 ईवीएम और वीवी पैट सभी बूथों पर भेज दिए गए हैं। प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो ईवीएम और वीवी पेट मशीनों का एक अतिरिक्त सेट होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। लेकिन, छह बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदाता मतदान कर सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)