Asia cup 2023 Ind vs Nep: एशिया कप 2023 के अपने दूसरे लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को 10 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 में पहुंच गया। अब सुपर 4 में 10 सितंबर को टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी। बारिश के बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था।
भारतीय टीम ने इसे 20.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुबमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाए। कप्तान रोहित शर्मा 74 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं गिल 67 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: एशिया कप के बीच भारत वापस लौटे बुमराह , सामने आई ये बड़ी वजह
नेपाल ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर नेपाल के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 48।2 ओवर में 230 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58, कुशल भारतेल ने 38, सोमपाल कामी ने 48, गुलशन झा ने 23 और दीपेंद्र सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए रवींद्र जड़ेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि शमी, पंड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
सबसे ज्यादा फिफ्टी 50 प्लास रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रोहित
रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ अपनी 9वीं फिफ्टी लगाई, उनके नाम एक शतक भी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 9 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टूर्नामेंट में 8 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)