Home मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को बांटे स्मार्टफोन, कही ये बात

विधानसभा अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को बांटे स्मार्टफोन, कही ये बात

2assembly-speaker-distributed-smartphones

 

रीवा: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को मऊगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मोबाइल स्मार्टफोन वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं विभागीय गतिविधियों को और अधिक आसानी से संचालित कर सकेंगी। स्मार्टफोन में ऐप के जरिए कम समय में सारी जानकारी मिल जाएगी, जिससे उनके आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

स्वस्थ बच्चा स्वस्थ भारत का निर्माता

विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनपद पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह स्तनपान कराने वाली महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल करती हैं। एक स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ भारत का निर्माता है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिलाओं को स्वस्थ रखने और नवजात बच्चों को कुपोषण से दूर रखकर सुपोषित और स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

सीएम का धन्यवाद

उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही लाडली बहना योजना सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो सकी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी प्रिय बहनें हैं, इसलिए उन्हें इस उपहार के अलावा उनका मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-Janmashtami 2023: बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी

विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को नये मऊगंज जिले के गठन पर बधाई दी और कहा कि जिले के बनने से अनेक सुविधाएं मिलती हैं और विकास को गति मिलती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मऊगंज में सभी जिला स्तरीय कार्यालय संचालित होंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय पोषण माह के संकल्पों की शपथ दिलाई तथा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इससे पहले परियोजना अधिकारी निर्मला शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि स्मार्टफोन की सहायता से आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं आसानी से आवेदन पत्र भर सकेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version