Home मध्य प्रदेश CM यादव ने इन दो महान हस्तियों की पुण्यतिथि पर किया याद

CM यादव ने इन दो महान हस्तियों की पुण्यतिथि पर किया याद

cm dr mohan yadav

MP News : सन्तशिरोमणि महाऋषि बालीनाथ महाराज की आज मंगलवार को जयंती है। इसके साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर राजनेता एवं समाज सुधारक पंडित रविशंकर शुक्ल की आज ही के दिन पुण्यतिथि भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों महान हस्तियों को याद करते हुए विनम्र नमन किया है।

सीएम यादव ने एक्स पर किया पोस्ट     

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर महर्षि बालीनाथ महाराज को जयंती पर नमन करते हुए लिखा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती एवं बैरवा दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आपने समाज के कमजोर, वंचित वर्ग को शिक्षा और कृषि से समृद्धि का मार्ग दिखाया और सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति की प्रेरणा दी। संस्कारों की चेतना जागृत करने वाले आपके विचार समाज का पथ प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर में धरती से अचानक फूटा पानी का फव्वारा ! जानें क्यों हो रही इतनी चर्चा

MP News : सीएम यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि  

वहीं एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डॉ यादव ने मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ला को पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ला जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version