Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGhaziabad: मिड डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 25...

Ghaziabad: मिड डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 25 बच्चे, अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

ghaziabad-news

गाजियाबादः जिले के लोनी के प्रेमनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में बुधवार को मिड-डे मील का दूध पीने के बाद 25 बच्चों की हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों ने सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसडीएम लोनी अरुण दीक्षित और सीएमओ शंखधर अस्पताल पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की।

सीएमओ के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी ने दूध के नमूने लिये। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर लोनी में 513 बच्चे पढ़ते हैं। प्रेम नगर समेत आसपास की कॉलोनियों के बच्चे यहां पढ़ते हैं। अभिभावकों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मिड डे मील का दूध आया था। स्कूल स्टाफ ने बच्चों को दूध पीने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: फेस्टिव सीजन से पहले 388 बिल्डरों के खाते सील, प्रापर्टी…

बच्चों का कहना है कि दूध पीने में कड़वा था। बच्चों ने मना कर दिया लेकिन फिर भी उन्हें दूध पिलाया गया। कुछ बच्चों ने स्कूल स्टाफ की पिटाई के डर से कड़वा दूध पी लिया। कुछ बच्चों को वहीं उल्टियां होने लगीं। कुछ बच्चों को सिर और पेट में दर्द होने लगा। जब सभी बच्चे बीमार पड़ गये तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। बीमार बच्चों को एंबुलेंस से लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लोगों की भीड़ जमा होने पर पुलिस बल बुलाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें