Munich snowfall: भारी बर्फबारी के चलते म्यूनिख में जनजीवन अस्त-व्यस्त, 750 से ज्यादा उड़ानें रद्द

63

Munich Snowfall

Munich snowfall: जर्मनी के म्यूनिख शहर में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं भारी बर्फबारी के चलते कई उड़ानें भी रद्द कर दी गईं। दरअसल म्यूनिख एयरपोर्ट ने दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा बर्फबारी के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि भारी बर्फबारी के कारण जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर करीब 760 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए शनिवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा- “भारी बर्फबारी के कारण 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक कोई हवाई यातायात नहीं होगा। कृपया हवाईअड्डे की यात्रा न करें और हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले एयरलाइंस से जांच लें।

ये भी पढ़ें..World Biggest Caves: ये है विश्व की सबसे बड़ी गुफा, जहां खड़ी हो सकती है 30 मंजिला ऊंची इमारत

Munich-Snow

कई ट्रेने भी रद्द

सीएनएन ने शहर की सार्वजनिक परिवहन कंपनी का हवाला देते हुए बताया कि भारी बर्फबारी ने न केवल हवाईअड्डे को प्रभावित किया, बल्कि म्यूनिख में बसें, ट्राम और कुछ ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दीं। जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी डॉयचे बान के अनुसार, म्यूनिख का केंद्रीय रेलवे स्टेशन आगमन के लिए बंद कर दिया गया, जबकि लंबी दूरी की सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गईं। डॉयचे बान ने चेतावनी दी कि सोमवार तक रेल यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहेगा।

अब तक की सबसे ज्यादा बर्फबारी

म्यूनिख पुलिस के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि पुलिस ने शनिवार को शहर में लोगों से कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, वे अपनी कारों का इस्तेमाल न करें, जबकि दक्षिणी बवेरिया के कुछ हिस्सों में निवासियों को अपने घर छोड़ने के लिए कहा गया। बाहर न जाने के लिए कहा गया है. बवेरियन सार्वजनिक प्रसारक बेयरिशर रंडफंक ने शनिवार को बताया कि बवेरियन राज्य की राजधानी में 1933 में रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से शहर में 44 सेमी बर्फबारी दिसंबर में सबसे अधिक बर्फबारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)