गाजियाबाद: जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी को शाही और भव्य तरीके से सजाया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने गणमान्य अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसमें गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह 8 सितंबर को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का स्वागत करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह 08 सितंबर को ही चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को भी रिसीव करेंगे। इस शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की समाप्ति के बाद 10 सितंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस को सी ऑफ करेंगे।
ये भी पढ़ें..UP International Trade Show में 17 विभागों के लगेंगे स्टॉल, ODOP का स्टॉल सबसे…
केंद्र सरकार की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में सभी मेहमानों के स्वागत से लेकर उनकी विदाई तक की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। यह सम्मेलन नए भारत के संकल्पों की उड़ान और विश्व में सशक्त भारत की पहचान है। जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों में नाइजीरिया, अर्जेंटीना, इटली, एयू (कोमोरोस द्वारा प्रतिनिधित्व), बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, जापान, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, इंडोनेशिया, तुर्की स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, मॉरीशस, यूरोपीय संघ और सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)