Featured राजस्थान

राजस्थान में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, आकाश तोमर को मिली दोबारा पोस्टिंग, देखें लिस्ट

गहलोत

जयपुरः राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 आरएएस अफसरों के तबादले (Transfer) किए हैं। प्रदेश में परिवहन विभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ को वाहनों की नंबर प्लेट पर प्रधान, सरपंच, गुर्जर लिखा होने पर कार्रवाई के विवादित आदेश देने वाले आरएएस आकाश तोमर को भी दोबारा पोस्टिंग दी गई है। आकाश तोमर को परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला का स्पेशल असिस्टेंट (एसए) बनाया गया है। परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर एन्फोर्समेंट के पद पर काम कर रहे तोमर को दो मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद निलंबन से बाहर लाकर उन्हें एपीओ किया गया। अब उन्हें दोबारा परिवहन विभाग में ही लगाया गया है। इसके पीछे खुद परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला की डिजायर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..अर्पिता के घर से काली डायरी बरामद, नियुक्ति भ्रष्टाचार का हो सकता है काला चिट्ठा

आकाश तोमर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के स्पेशल असिस्टेंट (एसए) के पद पर काम कर चुके हैं। मंत्री बृजेन्द्र ओला भी सचिन पायलट खेमे से हैं। सियासी संकट के वक्त बृजेन्द्र ओला पायलट के साथ जाने वाले 19 विधायकों में शामिल थे। इकत्तीस दिसम्बर 2018 से 25 जुलाई 2020 तक आकाश तोमर पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और सांख्यिकी विभाग में पायलट के एसए के पद पर कार्यरत रहे हैं। उनके आदेशों पर विवाद छिड़ा तो सरकार से फटकार के बाद विवादित आदेश के बाद संशोधित आदेश भी आकाश तोमर ने निकाले थे। लेकिन, अब डिजायर के बाद उन्हें बृजेन्द्र ओला के पास एडजस्ट कर दिया गया है।

10 अपखंड अधिकारियों को भी बदला

तबादला (Transfer) सूची में सरकार ने 10 उपखंड अधिकारियों को बदला है। देर रात कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है। तबादला सूची में विवेक कुमार को राज्य समाज कल्याण बोर्ड में सचिव, रजनी सी सिंह को भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। जगदीश बुनकर को ग्रामीण विकास विभाग में शासन उप सचिव और श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। मोहम्मद सलीम खान को पर्यटन विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अनिल कुमार पूनिया को भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, राजवीर सिंह चौधरी को शेखावटी विश्वविद्यालय सीकर का रजिस्टार, राजेश कुमार नायक को उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़, आकाश रंजन को उप शासन सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप सिक्स लगाया गया है।

सुरेश कुमार यादव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर, त्रिलोक चंद मीणा को उपखंड अधिकारी बयाना, खेमाराम यादव को अल्पसंख्यक आयोग में सचिव, रविंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी बेंगू, रतन लाल योगी को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, एकता काबरा को उपखंड अधिकारी सांगानेर जयपुर, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी सीकरी, सरिता मल्होत्रा को कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ में लगाया गया है।

इसी तरह मांगीलाल को उपखंड अधिकारी बाप जोधपुर, हरि सिंह देवल को उपखंड अधिकारी सुमेरपुर पाली, ललित मीणा को उपखंड अधिकारी उज्जैन भरतपुर, नवनीत कुमार को उपखंड अधिकारी बसवा दौसा, लाखन सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी कठूमर अलवर, रामकिशोर मीणा को उपखंड अधिकारी कोटकासिम अलवर और मणिलाल तीरगर को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ जैसलमेर लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)