Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलकोहली की इस हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, जमकर निकाली भड़ास

कोहली की इस हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, जमकर निकाली भड़ास

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा मैदान में अपनी भावनाएं दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं। फिर चाहे विरोधी टीम के खिलाड़‍ियों से भिड़ना हो या फिर अपनी ऊर्जा का उपयोग करके टीम का हौसला बढ़ाना हो। हालांकि कोहली की ये आदत कभी-कभी हद पार कर देने वाली भी होती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन। जब अफ्रीकी कप्‍तान डीन एल्‍गर को डीआरएस फैसले के जरिये जीवनदान मिलने पर कोहली अपना आपा खो बैठे। कोहली के इसी हरकत पर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आलोचना की है।

ये भी पढ़ें..रेड कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देशी गर्ल प्रियंका ने कराया सबसे बोल्ड फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

दरअसल एल्गर को डीआरएस की समीक्षा के बाद एलबीडब्ल्यू से राहत मिलने के बाद कोहली और कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने स्टंप माइक पर दक्षिण अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर और सुपरस्पोर्ट के खिलाफ भला बुरा कहा। अंपायर इरास्मस ने पहले एल्गर को आउट दिया था, लेकिन बॉल-ट्रैकिंग तकनीक से पता चला कि गेंद स्टंप्स से ऊपर जा रही थी और समीक्षा पर निर्णय को पलट दिया गया था।

गंभीर ने जमकर लगाई फटकार

वहीं गंभीर ने कोहली की इस प्रतिक्रिया पर आलोचना करते हुए इसे अपरिपक्व करार दिया। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रिया युवा क्रिकेटरों के लिए एक खराब उदाहरण पेश करती है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “कोहली बहुत अपरिपक्व हैं। किसी भारतीय कप्तान के लिए स्टंप्स में ऐसा कहना सबसे बुरा है। ऐसा करने से आप कभी भी युवाओं के आदर्श नहीं बनेंगे।”

गंभीर ने आगे कहा, “कोहली ने जो किया वह वास्तव में बुरा है। स्टंप माइक के पास जाकर उस तरह से प्रतिक्रिया करना, वह वास्तव में अपरिपक्व है। आप एक भारतीय कप्तान से ऐसी उम्मीदें नहीं करते हैं, क्योंकि तकनीक आपके हाथ में नहीं है।” गंभीर ने एल्गर को लेकर कहा कि सेंचुरियन में शुरुआती टेस्ट के दौरान भारत के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट न होने पर उन्होंने कितनी शांति से प्रतिक्रिया दी।

गंभीर ने कहा, “जब मयंक की लेग-साइड पर कैच-बैक की अपील थी, तब डीन एल्गर ने उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं दी थी, जैसे कोहली ने दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए कोहली से बात करें।” मुझे उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ उनसे बात करेंगे, क्योंकि द्रविड़ जिस तरह के कप्तान थे, उन्होंने कभी इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी होती। कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज महान शॉन पोलक ने कहा, “भारत विकेट लेने के लिए बेताब था और उसके बाद उन्होंने ऐसी प्रतिक्रियाएं दी, जिसके बाद एल्गर भी नॉट आउट करार दिए।”

कोहली ने कहीं थे ये बात

दरअसल कोहली को स्‍टंप माइक पर कहते हुए सुना गया था, ‘अपनी टीम पर ध्‍यान दें जब वो गेंद चमका रहे थे। सिर्फ विरोधी टीम पर ध्‍यान नहीं दें। पूरे समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’ वहीं रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल ने आरोप लगाया कि बॉल ट्रेकिंग सिस्‍टम द्वारा स्‍क्रीन पर दिखाई छवि में खामी है। बता दें कि यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 27वें ओवर की पहली गेंद की है। अश्विन तब एल्‍गर को गेंदबाजी कर रहे थे। भारतीय ऑफ स्पिनर ने एल्‍गर को स्‍टंप्‍स के सामने घेर लिया था और अंपायर ने भी ऊंगली उठा दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें