Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार होगा निःशुल्क, योगी...

कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार होगा निःशुल्क, योगी सरकार ने जारी किये आदेश

लखनऊः राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से हुई लोगों की मौत के बाद अब सभी शवों का अंतिम संस्कार निः शुल्क कराने का निर्णय किया है। इसको लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कई जिलों में कोरोना संक्रमण के कारण किसी की भी मृत्यु के बाद उसके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि के लिए बड़ी रकम वसूले जाने के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संवेदनहीनता पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।

इसी क्रम में अब यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना के चलते हुई मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार निःशुल्क किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जारी आदेश पत्र में सभी नगर निगम व नगर निकाय को उनके मूल कर्तव्य याद दिलाया है। उन्होंने सभी को पत्र जारी करके यह निर्देश दिए है कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण किसी की भी मृत्यु की दशा में नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत सभी शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था की जाये। साथ ही इस प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जरुरी है।

यह भी पढ़ेंःफिल्मों से लेकर राजनीति तक स्टालिन ने फहराया अपना परचम, ऐसा…

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में होने वाले व्यय नगरीय निकाय अपने स्रोतों से या फिर राज्य वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई धनराशि से होगा। यह व्यव एक प्रकरण में अधिकतम पांच हजार रुपये तक होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें