देश Featured

भारत माता के जयकारों के साथ किया गया एसएफएफ कमांडो तेनजिन का अंतिम संस्कार

SFF

नई दिल्लीः स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (एसएफएफ) कमांडो नेईमा तेनजिन का आज लेह में आज अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां काफी अधिक मात्रा में भीड़ जमा हो गई। अंतिम संस्कार के दौरान पूरा लेह भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कमांडो न्यिमा तेनजिन के अंतिम संस्कार के दौरान लोग इकट्ठा हुए, जिन्होंने अगस्त के आखिरी सप्ताह में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को लेह के देवचन में एक एंटी-कर्मियों खदान विस्फोट में अपनी जान गंवा दी।

बता दें कि पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना के विशेष दस्ते (विकास रेजिमेंट) के कंपनी लीडर नेईमा तेनजिन (51) शहीद हुए थे। तेनजिन के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। लेह में करीब डेढ़ लाख तिब्बती शरणार्थियों की कॉलोनी है।

यह भी पढ़ेंः-DRDO ने किया HSTDV का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों को दी बधाई