बिहार Featured

बिहार में दर्दनाक हादसा, पूर्णिया में करंट लगने से 4 महिलाओं की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख

[caption id="attachment_670935" align="alignnone" width="750"] electricity[/caption] पटनाः बिहार में पूर्णिया जिले के टीकापट्टी में मंगलवार की शाम बिजली (Electricity) का करंट लगने से धान रोप रही चार महिलाओं की मौत हो गयी। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने अधिकारियों को मृत महिलाओं के परिवारों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

पूर्णिया के टीकापट्टी थाना अंतर्गत गोरियार बहियार गांव में करंट (Electricity) लगने से धान की रोपनी कर रही चार महिलाओं की मौत और अन्य दो लोगों के झुलसने की खबर पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना दुखद है। वे इस घटना से दुखी हैं। मुख्यमंत्री ने दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मृतक महिलाओं के परिजनों को अविलंब 04-04 लाख की आर्थिक सहायता। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में घायल लोगों के निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ये भी पढ़ें..UP Weather: यूपी में अगले पांच दिनों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

धान की रोपाई कर रही थी महिलाएं

गोरिया गांव निवासी रामानंद महतो के खेत में धान की रोपाई चल रही थी। उसके खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। धान की रोपाई में कुल 14 मजदूर लगे थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं और लड़कियां थीं। इसी बीच अचानक तार टूटकर गिर गया। इसमें तार के सामने धान की रोपाई कर रही करीब आधा दर्जन महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं और बेहोश हो गईं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)