Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबसपा सरकार में हुए स्मारक घोटाले में चार पूर्व इंजीनियर गिरफ्तार

बसपा सरकार में हुए स्मारक घोटाले में चार पूर्व इंजीनियर गिरफ्तार

लखनऊः पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी सरकार में लखनऊ व नोएडा में बने स्मारक घोटाले में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को राजकीय निर्माण निगम के चार बड़े तत्कालीन अधिकारी वित्तीय परामर्शदाता विमलकांत मुद्गल, महाप्रबंधक तकनीकी एसके त्यागी, महाप्रबंधक सोडिक कृष्ण कुमार, इकाई प्रभारी कामेश्वर शर्मा को गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2007-12 के बीच बसपा के शासनकाल में लखनऊ और नोएडा में दो ऐसे बड़े पार्क बनवाए गए, जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती, बसपा संस्थापक कांशीराम व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अलावा पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की सैकड़ों मूर्तियां लगवाई गईं थी।

यह भी पढ़ेंःअभिषेक ने जया बच्चन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर…

इसके बाद विपक्षी दलों ने बसपा सरकार को जमकर घेरा था। वर्ष 2014 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई थी। इस मामले में घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश हुई थी। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद विजिलेंस पांच वर्षों बाद भी आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। अभियोजन की स्वीकृति के लिए प्रकरण अभी भी शासन स्तर पर लंबित है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें