Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशShahdol News: स्टेशन यार्ड के पास पलटे मालगाड़ी के चार डिब्बे, कोयला...

Shahdol News: स्टेशन यार्ड के पास पलटे मालगाड़ी के चार डिब्बे, कोयला लेकर राजस्थान जा रही थी ट्रेन

Shahdol News: मामला शहड़ोल जिले का है जहां, गुरुवार की सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया, और पटरी से पलटे हुए सभी डिब्बों को हटाने का काम तेजी से शुरु कराया।

shahdol-train-news
जानकारी अनुसार एक मालगाड़ी सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कोयला लोडकर राजस्थान जा रही थी। कोयले से भरी मालगाड़ी जैसे ही शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। बता दें, दुर्घटना गुरुवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है। जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बे पलटे उसके बाद तुरंत ही जोर-जोर से  रेलवे का सायरन बजने लगा।

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, उमस भरी गर्मी से मिली राहत 

बता दें, रेलवे अधिकारियों के अनुसार यार्ड लाइन 10 पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिस कारण ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। यात्री ट्रेनों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। मेन लाइन से हटकर यार्ड में दुर्घटना घटी है। यार्ड में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें