विदेश मंत्रालय ने कहा-कंधार से भारतीय कर्मचारियों को बुलाने का मतलब वाणिज्य दूतावास बंद करना नहीं

37

नई दिल्लीः भारत ने रविवार को कहा है कि तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच चल रही लड़ाई के बीच कंधार में उसका वाणिज्य दूतावास बंद नहीं हुआ है। केवल वहां काम करने वाले भारतीयों को वापस बुला लिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने कहा कि भारत लगातार अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात पर नजर बनाए हुए है।

कंधार से भारतीयों को वापस बुलाना केवल तात्कालिक कदम है जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते। इस बीच वाणिज्य दूतावास स्थानीय कर्मचारियों की मदद से काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि काबुल में भारतीय दूतावास की मदद से वीजा सेवाओं और वाणिज्यिक सेवाओं को बनाए रखने की पूरी व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ेंःपतली, तीखी हरी मिर्च स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी है वरदान

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं की वापसी के बाद से सुरक्षा हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। तालिबान एकबार फिर देश पर पकड़ बनाने के लिए देश के हिस्सों पर धीरे-धीरे कब्जा करने में लगा है। भारत ने ऐसी स्थिति में एक बार फिर दोहराया है कि भारत शातिपूर्ण, संप्रभु और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।