प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

कोहरे ने बदली समय-सारणी, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे की पुष्पक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इस संबंध में रेलवे ने ट्रेनों की नई समय-सारिणी जारी की है। साथ ही रेलवे ने यात्रियों से टिकट बुक कराने के दौरान समय-सारिणी की जानकारी हासिल कर लेने की अपील की है।

दरअसल, पारा गिरने के साथ ही कोहरे की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ जं., ऐशबाग से संचालित होने वाली गाड़ियां शामिल हैं। लखनऊ जं. से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 02533 पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल अब शाम को 7 बजकर 45 मिनट के स्थान पर रात में 9.30 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी, वहीं गाड़ी संख्या 02230 नई दिल्ली लखनऊ स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं. पर अपने पूर्व निर्धारित समय 6 बजकर 55 मिनट के स्थान पर 5 मिनट पहले 6 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02180 लखनऊ जं. स्टेशन पर 11 बजकर 40 मिनट के स्थान पर 12 बजकर 25 मिनट पर आएगी। गाड़ी संख्या 05206 जेबीपी-एलजेएन स्पेशल लखनऊ जं. स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 9 बजकर 30 मिनट की जगह 9 बजकर 25 मिनट पर आएगी। गाड़ी संख्या 05008 एलजेएन-बीसीवाई स्पेशल के गोरखपुर कैंट स्टेशन पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-क्या उद्देश्य पूर्ति में सफल हो पाएगा शक्ति कानून 

यह गाड़ी लखनऊ जं. स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय से रवाना होगी और गोरखपुर कैंट स्टेशन पर अपने पूर्व निर्धारित समय 6 बजकर 48 मिनट के स्थान पर 6 बजकर 33 मिनट पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05007 बीसीवाई-एलजेएन स्पेशल गोरखपुर जं. स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय पर छूटेगी और लखनऊ जं. स्टेशन पर 5 बजकर 45 मिनट के स्थान पर 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। रेलवे ने गाड़ी संख्या 05070 ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल के समय में भी बदलाव किया है। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय 16.25 बजे के स्थान पर 16.30 बजे रवाना होगी। गोरखपुर जं. पर यह गाड़ी 23.55 बजे की जगह 23.45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02529 गोरखपुर जं. से 20.45 बजे के स्थान पर 21.25 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. पर 2.35 बजे की जगह 2.45 बजे पहुंचेगी।