प्रदेश बिहार क्राइम

तालाब में स्नान करने गये पांच मासूम बच्चों की डूबने से हुई मौत

Drown.

पटनाः बिहार के सहरसा शहर के सहरसा बस्ती वार्ड संख्या- 31 में तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से एक साथ पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई है। डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र आठ से 14 वर्ष के बीच है। सभी बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार मो. महबूब का 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, मो. रहमान का आठ वर्षीय पुत्र आरिफ, मो. नाजिम का 10 वर्षीय पुत्र मो. इसराफिल, मो. अफरोज का आठ वर्षीय पुत्र मो. गुलाब एवं मो. मुस्तफा का आठ वर्षीय पुत्र अबुबक्र खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सभी बच्चे तालाब में स्नान करने लगे। स्नान करने के दौरान अधिक पानी में जाने की वजह से सभी बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ व एसडीपीओ के उचित सहयोग देने की बात कही।

यह भी पढ़ेंःएक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने पर अनीता हसनंदानी ने तोड़ी चुप्पी

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गड्ढ़े में पूर्व में भी एक बार तीन बच्चे व एक बार एक बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सदर एसडीओ शंभूनाथ झा,एसडीपीओ संतोष कुमार घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि आज ही सुबह भोजपुर जिले के पीरो में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।