प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

तालाब से मिट्टी निकालने गये एक ही परिवार के पांच बच्चों की डूबने से मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में तालाब में मिट्टी निकालने गए एक ही परिवार के पांच बच्चों की एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो बालक तथा दो बालिकाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक लड़की की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार खोड़ारे थाना के ग्राम पंचायत रसूलपुर खान के मजरा मिश्रौलिया गांव के रहने वाले अरविंद व सुरेंद्र कुमार के संयुक्त परिवार के पांच बच्चे गुरुवार को गांव से थोड़ी दूर स्थित एक तालाब में मिट्टी निकालने गए थे। बताया जाता है उसी में से किसी बच्चे का पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा। उसको बचाने के चक्कर में एक-एक कर बच्चे तालाब में उतरे और सभी डूबने लगे। दो बच्चे तालाब के बाहर खड़े थे। इन लोगों को डूबता देख शोर मचाते हुए गांव पहुंचे और सूचना दी। जब तक परिजन व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक सभी बच्चे डूब चुके थे।

यह भी पढ़ेंःकमलनाथ ने तीसरी लहर की तैयारी को लेकर शिवराज पर साधा...

ग्रामीणों की सूचना पर रेस्क्यू शुरू कर सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक लड़की बदहवास थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे गौरा के भाजपा विधायक प्रभात वर्मा ने परिजन को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। मृतकों में चंचल कुमार पुत्र अरविंद कुमार (8), शिवाकांत (6), रागिनी पुत्री सुरेंद्र कुमार (8), प्रकाशिनी (10) और मुस्कान पुत्री वीरेंद्र कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं।