उत्तर प्रदेश

Firozabad Lok Sabha Election: 7 उम्मीदवारों के नामांकन वैध, 16 के हुए खारिज

blog_image_6623d6a2d752f

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए कुल 23 नामांकन पत्रों की जांच के बाद केवल 7 नामांकन वैध पाए गए, जबकि 16 नामांकन त्रुटियों के कारण खारिज कर दिए गए। फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। जिसके लिए प्रमुख दलों समेत कुल 23 उम्मीदवारों ने 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया था।

7 उम्मीदवारों का नामांकन वैध

बता दें कि शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच के बाद सिर्फ 7 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है। इनमें समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव, बहुजन समाज पार्टी के चौधरी बसीर, भारतीय जनता पार्टी के विश्वदीप सिंह, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के उपेन्द्र सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी के प्रेम दत्त, परिवर्तन समाज पार्टी के रश्मी कांत और निर्दलीय राजवीर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-UP Board Exam Result: 10वीं में 89 और 12वीं में 82 प्रतिशत बच्चे पास, शुभम ने किया टॉप

16 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज

इसके साथ ही 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। जिसमें राष्ट्रीय समानता पार्टी के महेंद्र सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दिनेश सिंह, आदर्श जनता पार्टी के महेंद्र सिंह, पॉपुलर नेशनलिस्ट पार्टी के रजनेश कुमार, सर्वजन सुखाय पार्टी के विनीत यादव, मौलिक अधिकार पार्टी के बलवीर, परचम पार्टी के एहतशाम अली शामिल हैं। भारत। (बावर), बहुजन द्रविड़ पार्टी के राम गोपाल, पीस पार्टी के मोहम्मद इस्तियाक अहमद और निर्दलीय नाजरीन, कैलाश लोधी, दीपक लोधी, ज्योति, रेखा देवी, प्रीति मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा। नामांकन पत्रों की जांच के लिए जिला मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। 

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)