भोपाल : मुरैना जिले में आपसी रंजिश में 6 लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें लाठी डंडों से हमला किया गया और फायरिंग भी की गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में चिंता जताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
मुरैना जिले में आपसी दुश्मनी में छह लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना पर चिंता जताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें-karnataka election: पीएम मोदी ने किया ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मुरैना जिले में 6 लोगों की दिनदहाड़े निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए गंभीर चुनौती है। राज्य में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति पर काबू नहीं पा रही है। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए और सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जाएं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
आपको बता दें कि मामला सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव का है। जहां दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडों का प्रयोग किया और तमंचों से फायरिंग भी की। फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 2 बेटे, पति और तीन बहुएं शामिल हैं। मरने वालों में संजू, गजेंद्र, सत्यप्रकाश, विनोद, मधु और बबली के रूप में पहचान हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही सिंघौनिया समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)