ओरियन बिजनेस पार्क के पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 90 दुकानें जलकर खाक

23

fire-in-thane

मुंबई: ठाणे जिले में घोड़बंदर रोड स्थित सिने वंडर मॉल व्यावसायिक परिसर में आग लगने से 90 दुकानों सहित 15 वाहन जलकर खाक हो गए। नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग मंगलवार रात साढ़े 8 बजे लगी थी, फायर ब्रिगेड के जवानों ने बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, मौके पर कूलिंग का काम जारी है।

अविनाश सावंत ने बताया कि घोड़बंदर रोड पर सिने वंडर मॉल के बगल में स्थित ओरियन बिजनेस पार्क नामक पांच मंजली इमारत में मंगलवार रात साढ़े 8 बजे आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई, नवी मुंबई, भिवंडी, कल्याण, मीरा -भाईंदर आदि इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें-MP के शहडोल में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत, इंजन में लगी आग, लोको पायलट की मौत

यहां लगी आग ने एक निजी ब्लड बैंक सहित लगभग 90 दुकानों और कार्यालयों और वाहन तल को अपने घेरे में ले लिया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने रातभर मेहनत कर आज सुबह आग पर काबू पा लिया। इस घटना में 90 दुकानों, कार्यालयों सहित तकरीबन 15 वाहन खाक हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। ठाणे पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)