Lucknow, लखनऊ: अकबरनगर इलाके में पहुंची एलडीए टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एलडीए अधिकारी संजीव कुमार ने महानगर थाने में शिकायत देकर मोहम्मद नौशाद, फजल अहमद, मोहम्मद सैफ खान, आदिल इस्तियाक, हबीदुल, अरशद वारसी और रेहान अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा करीब सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी
अकबरनगर में एलडीए टीम पर पथराव के मामले में सोमवार को महानगर थाने में लोक संपत्ति अधिनियम की धारा 2 व 3 और क्रिमिनल लॉ एक्ट की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
रविवार शाम अकबरनगर में पथराव की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने पहले तो पथराव की घटना से इनकार किया। देर रात घटना स्थल से मिले वीडियो के आधार पर महानगर थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस उपायुक्त से साझा की। घटना के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद पहचाने गए चेहरों को नामित किया गया और एलडीए अधिकारी से बातचीत की गई।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी की नसीहत के बाद सक्रिय हुए नेता, तय किया ये लक्ष्य
घटना के बारे में बताते हुए एलडीए अधिकारी संजीव ने कहा कि जिस तरह से पथराव किया गया, उससे लग रहा था पथराव करने वाले लोगों में काफी गुस्सा था। एक तरफ से लगातार पथराव हो रहा था। इसके बाद संजीव की शिकायत पर एफआईआर लिखी गई। आपको बता दें कि पथराव मामले में पुलिस की दो गाड़ियां और एलडीए प्रशासन की पोकलैंड क्षतिग्रस्त हो गई। कल शाम तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान 4 मंजिला इमारत गिरने से हंगामा मच गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)