सुषमा बड़ाईक पर हमले के मामले में पूर्व IPS समेत आधा दर्जन लोगों पर FIR

0
48

रांची: रांची में सुषमा बड़ाईक नामक महिला को गोली मारे जाने के मामले में उसके भाई सिकंदर बड़ाईक ने पूर्व आईपीएस पीएस नटराजन सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला पर मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे रांची के सहजानंद चौक के पास गोलीबारी हुई थी। उसे गंभीर हालत में रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जहां उसका इलाज जारी है।

महिला के भाई सिकंदर बड़ाईक के बयान रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज एफआईआर में पूर्व आईपीएस पीएस नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, सुनील बादल, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप को नामजद किया गया है। सिकंदर ने अपने बयान में बताया है कि इन लोगों के खिलाफ उनकी बहन ने मुकदमा कर रखा है। उसे गोली मारे जाने में इन्हीं लोगों की भूमिका है। इधर, पुलिस ने इस कांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। फायरिंग करने वाले अपराधियों की संख्या तीन थी। पुलिस ने हमले का सीसीटीवी फुटेज निकाला है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें..रोड पार कर रहे शख्स के ऊपर से गुजरी बस… बाल-बाल बची जान, देखें Video

बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी पीएस नटराजन के खिलाफ वर्ष 2005 में महिला ने यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में आईपीएस को बर्खास्त भी कर दिया गया था। हालांकि 2017 में लोअर कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ महिला ने हाईकोर्ट में अपील की है। उसने अलग-अलग मामलों में 50 से भी ज्यादा लोगों पर रेप, रेप की कोशिश, ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए कई एफआईआर दर्ज रखा है। महिला को पुलिस ने तीन बॉडीगार्ड दे रखा है। मंगलवार को जिस वक्त उस पर गोलीबारी हुई, वह अपने एक बॉडीगार्ड के साथ बाइक से हाईकोर्ट जा रही थी। बाइक उसका बॉडीगार्ड बाइक चला रहा था। फायरिंग के दौरान गिरने से उसे भी चोट आई है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)