Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरफायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को फायरमैन भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कई दिनों से परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अंतिम परीक्षा परिणाम में दोगुने अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अब उम्मीदवारों की पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 600 पदों के लिए आयोजित की गई थी।

18 अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 15 से 28 दिसंबर व 30 दिसंबर को अभ्यर्थियों की शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा कराई गई। लिखित और शारीरिक व्यावहारिक परीक्षा के अंकों के योग के आधार पर, उम्मीदवारों को पात्रता की जांच और दस्तावेजों के सत्यापन के अधीन सफल घोषित किया जाता है। अब अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-भाजपा के गढ़ कस्बा पेठ में एमवीए ने लहराया परचम, रविंद्र धंगेकर ने दर्ज…

पात्रता सत्यापन एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जायेगा। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं मूल दस्तावेजों के साथ दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद वरीयता के आधार पर विज्ञापित पदों के अनुसार श्रेणीवार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नियुक्ति हेतु नियमानुसार स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान को भेजे जायेंगे। सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एएफओ के 29 पदों और फायरमैन के 600 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा 70 अंक, शारीरिक परीक्षा 60 अंक और प्रायोगिक परीक्षा 90 अंक की थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट व प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद 220 में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें