विशेष Featured

सर्जिकल स्ट्राइकः जब भारतीय जांबजों ने पाकिस्तान में घुसकर तबाह किए थे आतंकी ठिकाने, जानें उस रात की कहानी

army-1

नई दिल्लीः भारतीय इतिहास में 29 सितंबर पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के आज 5 वर्ष पूरे हो गए हैं। 18 सितंबर 2016 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदाइन दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में इंडियन आर्मी की 12 ब्रिगेड के एडमिस्ट्रेटिव स्टेशन पर हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें..ऊर्जा मंत्री ने श्रीठाकुर बांके बिहारीजी के चरणों में लगाई हाजिरी, कुंजगलियों का किया निरीक्षण

वहीं मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से मिले जीपीएस सेट्स से पता चला कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे। जिसके जवाब में भारत ने 28-29 सितंबर की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की। यह पहला मौका था जब भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। 150 कमांडोज ने इस दौरान पीओके में तीन किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय जवानों के इस अप्रत्याशित हमले में 38 आतंकी और पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए। हालांकि भारतीय सेना के दो पैरा कमांडो भी लैंड माइंस की चपेट में आने से घायल हुए थे।

जानें क्या हुआ था उस रात

आमावस की रात और दुश्मन के रडारों की पकड़ से दूर आसमान में तैयार 30 जांबाज भारतीय कमांडो। हथियारों से लैस जांबाज पैराशूट के जरिए दुर्लभ मिलिट्री ऑपरेशन के लिए पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पहाड़ी इलाके में उतरने को तैयार थे। इस सैन्य ऑपरेशन का मकसद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना था। बर्फ जमा देने वाली 35,000 फीट की ऊंचाई से इतनी चतुराई से तेजी से नीचे उतरते जवान कि जमीन पर किसी को हल्की सी भनक भी न लगे।

आतंकी

ठीक उसी वक्त जमीन पर भारतीय सेना के बहादुर स्पेशल फोर्सेज के 7 दस्ते पाकिस्तानी बैरीकेड्स से रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते गए। करीब 3 किमी पाकिस्तान के अंदर घुसी घातक जांबाजों की ये आठों टीम बिना कोई आहट दिए अपने टारगेट पर पहुंच गए। फिर अचानक धमाके, स्मोक बमों से हर तरफ धुआं और गोलीबारी। चार घंटे तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय जांबजों ने 38 आतंकियों को मार गिराया। इसी के साथ ही उरी में शहीद हुए अपने जवानों का बदला लिया। इस ऑपरेशन में आतंकवादियों के ठिकाने बुरी तरह तबाह हो गए और अतंकियों की कमर टूट गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)