क्राइम हरियाणा

साइबर ठगों ने महिला पुलिस कर्मी से उठाए 80 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Female police employee

फतेहाबादः फतेहाबाद में एक महिला पुलिस कर्मचारी के साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। एक महिला पुलिस कर्मचारी से अज्ञात ठग ने 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में महिला पुलिस कर्मचारी ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गुरुवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पति से बात होने की कही बात

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में गांव बोस्ती निवासी पूनम ने कहा है कि वह पुलिस विभाग में कार्यरत है। 23 मार्च 2024 को वह शादी की खरीदारी के लिए टोहाना के बाजार गई थी। इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आई कि पूनम को इस नंबर पर पेमेंट करना है। मैंने आपके पति से बात की है और उन्होंने बताया कि यह उनकी पत्नी का नंबर है और मैंने आपके खाते में 10,000 रुपये जमा कर दिए हैं। पूनम ने बताया कि जब उसने अपना मोबाइल चेक किया तो उसमें 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया था। इसके बाद उसने 5 हजार रुपए और बाद में 50 हजार रुपए का मैसेज भेजा और कहा कि उसने गलती से 5 हजार की जगह 50 हजार रुपए दे दिए थे, यह उससे एक शून्य ज्यादा है। वो 45 हजार रुपए वापस मेरे फोन में डाल दो।

यह भी पढ़ेंः-सपा के घोषणा पत्र पर बीजेपी का तंज, कहा- हिंदुओं से डर रहे अखिलेश यादव

खुलासा होने पर दर्ज कराया केस

बात करने के बाद उसने 45 हजार रुपए रिटर्न कर दिए। इसके बाद फिर 35 हजार रुपए रिसीव होने का मैसेज आया और कहा कि आपके फोन में 35 हजार रुपए आए हैं इन्हें लौटा दो मैसेज देखने के बाद उसने गूगल को 35 हजार रुपये वापस लौटा दिए। जब उसे एहसास हुआ कि वह धोखेबाज है तो उसने अपने पति से फोन पर बात की। इस पर उसके पति ने ऐसी कोई बात होने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 80 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं। इस पर उन्होंने तुरंत इस संबंध में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। अब इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।