Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

yogi

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था में बड़ी चूक होने का मामला प्रकाश मे आया है। इसके बाद एएसपी डॉ. विपिन टाडा ने इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना उस वक्त की है जब मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव करने जा रहे थे। शुक्रवार को एयरपोर्ट जाते समय उनकी फ्लीट में वाहन घुस जाने से अफरा-तफरी मच गई थी। अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाली थी।

इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि एयरपोर्ट से पूरब तक वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी। कुसम्ही की तरफ से आने वाले वाहनों को उन्होंने एयरपोर्ट की तरफ भेज दिया था, जबकि ऐसा नहीं कराना था। इसके बाद लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अपराध शाखा के इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव, दारोगा अजय राय, गीडा थाने में तैनात आरक्षी बृजेश यादव, सतेन्द्र यादव, विवेक मिश्रा तिवारीपुर थाने में तैनात आरक्षी सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और कैंट थाने में तैनात महिला आरक्षी किरन चौधरी को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें..शनि के वक्री चाल के कारण पड़ रही है प्रचंड गर्मी,…

दरअसल, शुक्रवार को भाजपा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर में कार्यक्रम था। दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें रिसीव करने 11.28 बजे एयरपोर्ट जा रहे थे। गेट के पास जैसे ही वाहन अंदर जाने के लिए मुड़े, कुसम्ही के आए वाहन फ्लीट के सामने आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version