Home उत्तर प्रदेश Jalaun News: रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Jalaun News: रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

jalaun-news

Jalaun News : रेडक्रास सोसाइटी के तहत सिटी सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने किया। जिलाधिकारी ने युवाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्यजनों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।

डीएम ने बताया रक्तदान का महत्व       

जिलाधिकारी ने कहा कि, आपका रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। अधिकांश महिलाओं को प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता होती है, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों और थेलेसीमिया के मरीजों को भी रक्त की जरूरत रहती है। आपका रक्त उन्हें नवजीवन प्रदान करने में सहायक होगा। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी ने क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीन युक्त पोषण पोटली की किट दी।

मरीजों को स्वस्थ्य रहने की दी सलाह

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ गणमान्य व्यक्ति भी क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ होने तक उनकी दवा से लेकर स्वस्थ्य होने तक देखभाल करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि, मरीज को टीबी की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा छह महीने तक खायें। दवा खाने के दौरान दो महीने से छह महीने पर फ़ॉलोअप भी करवाएं, जिससे पता चल सके कि मरीज ठीक हो रहा है।

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल गिरफ्तार, इस फिराक में था अपराधी

Jalaun News :  मरीजों को दी जा रही 6 हजार सहायता राशि   

जिलाधिकारी ने कहा कि, मरीज को दवा खाने के दौरान मिलने वाली 06 हजार प्रति छ: माह में दो किस्तों में 3-3 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके खाते समय से पंहुचाई जा रही है, जिससे मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सके। इस दौरान उपस्थित लोगों को टीवी मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, क्षय रोग अधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version