Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआगरा में आंधी के साथ हुई तेज बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से...

आगरा में आंधी के साथ हुई तेज बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र झुलसे

आगराः जिले के बाह में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोग झुलस कर घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों के हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के बाह तहसील के थाना बसई अरेला के गांव पुरा सुताहारी का है। जनपद में मंगलवार रात से ही मौसम खराब चल रहा था। जिसके चलते बुधवार सुबह से ही तेज बारिश और आंधी चल रही थी। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय मोहन सिंह अपने दो बेटों हरिओम और भगवान दास के साथ खेत में काम करने गए हुए थे।

ये भी पढ़ें..PAK vs NZ : न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में…

खेत में काम के दौरान तेज बारिश होने के चलते तीनों खेत की मेड़ के पास जाकर खड़े हो गए। तभी आसमान से तेज कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली उन पर आ गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों की चीख पुकार सुनकर खेत पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें फतेहाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण भगवान दास का हाथ और हरिओम के पैर झुलस गए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें