Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममार्निंग वाॅक पर निकले बुजुर्ग को मामूली कहासुनी पर नाबालिग ने उतारा...

मार्निंग वाॅक पर निकले बुजुर्ग को मामूली कहासुनी पर नाबालिग ने उतारा मौत के घाट

friend

नई दिल्ली: शाहदरा के फर्श बाजार थाने के विश्वास नगर में सुबह टहलने के लिये निकले बुजुर्ग होराम (73) की चाकू घोंपकर हत्या (murder) कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपित मिला। पुलिस ने उसे दबोचा, तो वो 17 साल का नाबालिग निकला। पुलिस का दावा है कि नाबालिग नशे में था, जिसे बुजुर्ग ने गाली दी तो उसने गुस्से में हत्या कर दिया। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग के हाथ से घड़ी गायब है, इसलिए ये मामला लूटपाट में हत्या (murder) का है।

ये भी पढ़ें..नक्सलियों को विस्फोटकों की सप्लाई देने जा रहे आरोपित चढ़े पुलिस…

पुलिस के मुताबिक, होराम परिवार के साथ विश्वास नगर की गली नंबर-12 में रहते थे। फैमिली पत्नी, तीन बेटे और अन्य मेंबर हैं। वह पहले शाहदरा की अनाज मंडी में साइकल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। उम्र होने के बाद 20 साल से घर में ही थे। रोजाना सुबह तड़के टहलने के लिए निकलते थे। गुरुवार सुबह करीब 6.00 बजे परिजनों को उनके जख्मी हालत में विश्वास नगर की गली नंबर-15 में पड़े होने जानकारी मिली। पेट और नाक से खून निकल रहा था। पुलिस को कॉल किया, जो अचेत हालत में हेडगेवार अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी है।

तफ्तीश में पता चला कि वह गुरुवार सुबह करीब 4.00 बजे रोजाना की तरह टहलने निकले थे। लिहाजा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें 17 साल का नाबालिग भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आसपास पूछताछ के बाद उसे इलाके से ही पकड़ लिया। पूछताछ में नाबालिग ने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि वह नशे में था तो बुजुर्ग ने पास से गुजरने पर बेवजह गाली दे दी थी। इसलिए उसने चाकू से हमला कर दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक के हाथ में घड़ी थी, जो गायब है। इसलिए हत्या की वजह लूटपाट हो सकती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें