उत्तर प्रदेश Featured

farmers Day: किसान दिवस पर पुरस्कारों की बौछार, CM योगी ने किसानों को बांटे ट्रैक्टर

farmers Day , लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं किसान दिवस के मौके पर सीएम योगी ने 51 किसानों को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत ट्रैक्टरों की चाबियां सौंपी। साथ ही अच्छी खेती करने वाले कई किसानों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं देश के महान सपूत चौधरी चरण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। चौधरी जी ने देश के किसानों के लिए कई बातें कही थीं। उन्होंने कानून में स्नातकोत्तर किया था लेकिन किसानों के बारे में उनकी राय स्पष्ट थी। कृषि के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने अपने समय में किसानों के साथ जुड़कर व्यापक बदलाव लाने का अभियान चलाया था। ये भी पढ़ें..पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर CM योगी ने प्रतिमा का किया माल्यार्पण, अखिलेश ने ट्वीट कर कसा तंज

किसानों के खाते में भेजे गए 60 हजार करोड़ रुपये

योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने चौधरी साहब के सपनों को साकार करने के लिए कदम उठाये। वह आज बुलंदियों को छू रहे हैं। वह एक महान किसान नेता भी थे। पिछले साढ़े नौ वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है। पहली बार देश ने देखा कि किसान भी किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा हैं। पीएम फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किये गये। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए अब तक किसानों के खातों में 15 किश्तें भेजी जा चुकी हैं। दो करोड़ 60 लाख से अधिक किसानों के खाते में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक भेजे जा चुके हैं।

कार्यक्रम में कई मंत्री व नेता हुए शामिल

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मोटे अनाज की ब्रांडिंग के लिए काम किया है। 2023 श्रीअन्ना को समर्पित किया गया है। जो किसान दवाइयों और कीटनाशकों का छिड़काव हाथ से करते थे, वे अब ड्रोन के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि पैसे भी कम खर्च होंगे। किसान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद, सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अन्य लोग उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)