Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकिसान आंदोलन का असर रसोई तक, बढ़े सब्जियों और फलों के दाम

किसान आंदोलन का असर रसोई तक, बढ़े सब्जियों और फलों के दाम

Farmers Protest। Jind: किसान आंदोलन पार्ट दो के चलते दातासिंह बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के कारण पंजाब की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। ऐसे में पंजाब से जींद सब्जी मंडी में आने वाली सब्जियों और फलों की आवक न के बराबर रह गई है। जिससे सब्जियों और फलों के दाम पांच से दस रुपये तक बढ़ गए हैं और इसका असर गृहणियों के रसोई बजट पर पड़ रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब की तरफ किन्नू और मटर की पैदावार जींद मंडी में होती है। दिल्ली से जींद मंडी में चीकू, अंगूर, सेब, अनार, अदरक और लहसुन की सप्लाई होती है। सब्जी मंडी में यूपी, राजस्थान, हिमाचल और दिल्ली से फल आते हैं। जिसमें 50 फीसदी फल की सप्लाई अकेले दिल्ली से होती है। फलों और सब्जियों की आवक प्रभावित होने से सब्जियों के दामों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में हालात ऐसे ही रहे तो परेशानी और बढ़ सकती है।

सब्जी एवं फलों के नाम, पूर्व दर, वर्तमान दर (प्रति किग्रा)

  • किन्नू 30 रुपये 40 रुपये
  • मटर 30 रुपये 40 से 50 रुपये
  • चीकू 40 रूपये 60 रूपये
  • अंगूर 70 रुपये 80 रुपये
  • सेब 100 रुपये 140 रुपये
  • अनार 100 रुपये 120 रुपये
  • अदरक 120 रुपये 130 रुपये
  • केला 60 रुपये 80 रुपये

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस-आप में सीट बंटवारे को लेकर सहमति, पंजाब में नहीं बनी बात

सब्जियों और फलों की आवक पर असर: मोहित गुंबर

जींद सब्जी मंडी प्रधान मोहित गुंबर ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन के कारण दिल्ली और पंजाब की ओर जाने वाली सड़कें बंद हैं। इससे सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है और फल-सब्जियों के दाम दस से 15 फीसदी तक बढ़ गये हैं। अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति बनी रही तो सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं। फिलहाल कुछ हाईवे खुले हैं जिसके कारण सब्जियां और फल दिल्ली से आ तो पा रहे हैं, लेकिन उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। अगर किसान दिल्ली बंद कर देंगे तो आमद नगण्य हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें