Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाता है आईलाइनर, इस तरह लगायें...

आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाता है आईलाइनर, इस तरह लगायें परफेक्ट लाइनर

नई दिल्लीः किसी भी पार्टी में परफेक्ट लुक में मेकअप का बेहद अहम रोल होता है। मेकअप एशेंसियल में आईलाइनर बेहद खास होता है। आजकल नाॅर्मल लुक में आईलाइनर बेहद सूट करता है। आईलाइनर से आंखों को एक बेहतरीन शेप मिलता है जिससे उनकी खूबसूरती और ज्यादा निखर कर सामने आती है। लेकिन आईलाइनर लगाने के लिए परफेक्शन बहुत जरूरी होता है। कई बार ऐसा होता है गलत आईलाइनर आंखों के शेप को बिगाड़ कर रख देता है। ऐसे में आप भी कुछ उपायों के साथ बिना किसी की मदद लिये परफेक्ट आईलाइनर लगा सकती हैं। जिसे देखकर हर महिला यहीं सोचेगीं कि यार ये इतना परफेक्टली लाइनर कैसे लगा लेती हैं?

कॉर्ड
सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन एटीएम कॉर्ड या फिर कोई इस तरह का कार्ड परफेक्ट आईलाइनर लगाने में बेहद मददगार साबित होते हैं। इसके लिए बस कार्ड को अपने आंखों के किनारे वाले हिस्से पर रखें और दूसरे हाथ से लाइनर का कोट लगाएं। इसके बाद अपर लैश लाइन पर आप जिस तरह लाइनर लगाती हैं लगा लें। फिर देखिए कितना परफेक्ट शेप मिलता है।

बॉबी पिन
पिन की मदद से आप आंखों पर विंग्ड आईलाइनर का शेप ले सकती हैं। इसके लिए पिन के वी शेप वाले हिस्से पर आईलाइनर का एक कोट लगायें और इसे आंखों के कोने पर हल्के से रखें। इससे शेप बन जाएगा। अब आंखों के ऊपर जैसे लाइनर लगाते हैं उस तरह से लगा लें। आउटलाइन को आप अपनी आंखों या पसंद के हिसाब से मोटा कर सकती हैं।

फ्लॉस
डेंटल फ्लॉस भी परफेक्ट आईलाइनर में हेल्प करता है। इसकी स्ट्रिंग पर लाइनर का कोट लगाकर इसे तिरछा करके आंखों के किनारे हल्के से रखें। इसके बाद अपनी च्वाइस के मुताबिक मोटा या पतला कर लें।

यह भी पढ़ें-घाटी में ‘नफरत की मुहिम’ चलाने और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति गिरफ्तार

टेप
यदि आप अभी परफेक्ट आईलाइनर नहीं लगा पाती हैं तो इसमें टेप आपकी काफी मदद करता है। टेप के टुकड़े को काटकर आंखों के किनारों पर तिरछा चिपका दें। फिर आईलाइनर लगा लें। जब आईलाइनर सूख जाए तब टेप को निकाल दें। इससे बेहद खूबसूरत शेप मिलेगा साथ ही लाइनर फैलेगा भी नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें