Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeबिहारमहिला आईटीआई कॉलेज में ईवीएम कमीशनिंग की जांच और मॉक पोल

महिला आईटीआई कॉलेज में ईवीएम कमीशनिंग की जांच और मॉक पोल

अररिया: फारबिसगंज अनुमंडल के फारबिसगंज और जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में प्रथम चरण में 18 दिसम्बर को मतदान होगा।वहीं मतगणना 20 दिसम्बर को होगा। मतदान और मतगणना को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक फारबिसगंज महिला आईटीआई कॉलेज में ईवीएम कमीशनिंग की जांच और मॉक पोल की शुरुआत प्रत्याशियों की मौजूदगी में कई गयी।

फारबिसगंज अनुमण्डल पदाधिकारी सह फारबिसगंज निर्वाची पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला एवं जोगबनी नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम दिलीप कुमार की मौजूदगी में ईवीएम कमीशनिंग के साथ पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के लिए खड़े प्रत्याशी द्वारा मॉक पोल आईटीआई कॉलेज परिसर में किया गया।राज्य निर्वाचन आयोग ने कमीशन्ड ईवीएम की जांच प्रत्याशियों के स्वयं से कर लेने का आदेश निर्गत किया गया था।कमीशन्ड ईवीएम के तहत ईवीएम की जांच के साथ मॉक पोल कर प्रत्याशी खुद से ईवीएम मशीन की जांच किये।ईवीएम कमीशनिंग की जांच 14 दिसम्बर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें-फाइलों में अटका नो ट्रिपिंग जोन बनाने का प्रस्ताव

जानकारी देते हुए फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि 10 फ़ीसदी से अधिक ईवीएम मशीन के कमीशनिंग की जांच के साथ मॉक पोल कराया गया,जिसमे सभी ईवीएम मशीन और उसके बैटरी को दुरुस्त पाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें