मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेता और पंजाब सरकार के कोरोना अभियान के एम्बेसडर सोनू सूद कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। सोनू सूद ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पाॅजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
उन्होंने आगे लिखा कि चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा। आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे, कोई भी तकलीफ हो, मैं हमेशा आपके साथ हूं। सोनू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं। इससे पहले सोनू सूद भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 55 फीसदी मतदान, सेंट्रल…
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष लाॅकडाउन के दौरान सोनू सूद प्रवासी भारतीयों की मदद को आगे आये थे और कई लोगों की मदद भी की थी। सोनू सूद के इन्हीं कार्यो के चलते उन्हें गरीबों का मसीहा भी कहा जाता है।