इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में थाना जसवंतनगर क्षेत्र के देवी मंदिर पर ड्यूटी करने जा रहे पीएसी के जवानों से भरे ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गयी। हादसे में 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जवानों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें..मुंबई क्रूज रेव पार्टी में गिरफ्तार मुनमुन धामेचा के घर चोरी का प्रयास
थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर सुधीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर कुरसेना के पास पीएसी के जवानों को ब्रह्माणी देवी मंदिर ड्यूटी पर लेकर जा रहे ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गयी। हादसे में चार जवान घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर ट्रक में फंसे जवानों को बाहर निकालकर 2 इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। जहां पर सभी जवानों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि शुरू होते ही बलरई थाना क्षेत्र में स्थित ब्राह्मणी देवी मंदिर पर भक्तों की भीड़ होने लगती है, इसी के उद्देश्य में पीएसी के जवानों की ड्यूटी मन्दिर पर लगाई गई थी। उसी ड्यूटी को करने के लिए पीएसी के जवान अपने ट्रक में सवार होकर मन्दिर की ओर जा रहे थे, तभी रोडवेज बस और ट्रक में आपस में टक्कर हो गयी। घायल जवानों के नाम चंद्रकांत, नबाब सिंह, सुरजीत और चंदन जायसवाल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)