नई दिल्लीः सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार करती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जल उपवास कर पति की लम्बी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं और रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती है।
करवा चौथ के दिन महिलाएं व्रत कर दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और सुहागन होने का प्रतीक सोलह श्रृंगार भी करती है। सोलह श्रृंगार में बिंदी, सिंदूर, महावर, चूड़ी, गहने समेत कई चीजें शामिल होती हैं। इनमें मेंहदी (Mehndi) का भी अपना ही महत्व है। मेंहदी के बिना तो करवा चौथ का श्रृंगार ही पूरा नहीं माना जाता। महिलाएं करवा चौथ के दिन कई अलग-अलग तरह की मेंहदी हाथों में लगाती हैं।
अगर आप घर पर ही मेंहदी लगाना चाहती हैं तो हम आपकों मेंहदी की यूनिक डिजाइन्स (mehndi design) दिखा रहे हैं। इन्हें अपने हाथों पर अगर आप लगायेंगी तो निश्चित है कि लोग आपकी तारीफें भी करेंगे। अगर आप पार्लर में मेंहदी लगवाना चाहती हैं तो इन डिजाइन्स को दिखा कर आप अपने हाथों में मेंहदी लगवा सकती हैं। मेंहदी की यह डिजाइन्स बेहद आसान हैं और आप चाहे तो खुद से ही भी इन्हें अपने हाथों में लगा सकती है। फ्रंट और बैक हैंड की मेंहदी की ये डिजाइन्स बेहद खूबसूरत हैं।
फ्रंट हाथों के लिए डिजाइन्स
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करवा चौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए करें एलोवेरा फेशियल
करवा चौथ की तैयारी हर महिलाएं काफी दिन पहले से ही करने लगती हैं। ऐसे में वह अपने श्रृंगार में किसी भी चीज की कमी नहीं रखना चाहतीं। वह ड्रेस, ज्वेलरी, मेहंदी के साथ उस दिन खूबसूरत दिखने के लिए पार्लर जाना भी नहीं भूलती। ऐसे में अगर आपके पास पार्लर जाने का समय न हो तो आप घर पर एलोवेरा फेशियल ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानें यह फेशियल काफी अच्छा होता है और इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। साथ ही किसी भी तरह का कोई भी नुकसान भी नहीं होगा।
बैक हैंड के लिए मेंहदी की डिजाइन्स
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस पोस्ट में हमने आपको मेहंदी की अलग-अलग डिजाइन उपलब्ध करवाई है. अगर आपको ये डिजाइन आपको पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर करें.