टीकमगढ़ः सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत लिधौरा में दबिश देकर एक रोजगार सहायक को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित रोजगार सहायक ने निर्माण कार्यों के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
सागर लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि लिधौरा तहसील क्षेत्र के जरुवा जौवा गांव निवासी महावीर प्रसाद यादव ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि महावीर की पत्नी पूर्व में सरपंच थी और अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए परकुलेशन टेंक, डक्ट व अन्य कार्य के बिल भुगतान करवाने के लिए वह ग्राम पंचायत जरुवा जौवा में पदस्थ रोजगार सहायक कालीचरण उर्फ संतोष कुशवाहा से बार-बार मिन्नतें कर रहा था, लेकिन इसके एवज में रोजगार सहायक कालीचरण द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने महावीर प्रसाद को एक टेप रिकार्डर दिया और रिश्वत देने की बातचीत रिकार्ड की गई। मामले में जानकारी पूरी होने के बाद मंगलवार को रिश्वत रूपी 40 हजार रुपये देना तय हुआ।
लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महावीर प्रसाद को केमिकल लगे हुए 40 हजार रुपये दिए और रोजगार सहायक कालीचरण को रुपये ले जाने के लिए बुलाया। रोजगार सहायक रुपये लेने के लिए महावीर के घर आ गया। रुपये लेने के बाद तत्काल लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके हाथ धुलवाए गए, जिससे हाथों से निकला रंग गुलाबी हो गया। पुलिस ने रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक मंजू सिंह, रोशनी जैन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)