भोपाल: मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के कर्मचारी आज से अनिश्चिनतकालीन हड़ताल पर है। कर्मचारी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हड़ताल से आरटीओ संबंधी सभी काम प्रभावित होंगे। बता दें कि हड़ताल के लिए संघ के द्वारा 3 जून को विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी गई थी।
मांगो के लेकर पहले भी दिया जा चुका है ज्ञापन
मध्यप्रदेश परिवहन राजपत्रित अधिकारी संघ के बैनर तले प्रदेश के परिवहन अधिकारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके चलते राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश आरटीओ संबंधी काम प्रभावित होंगे। 3 जून को संघ ने विज्ञप्ति जारी करके हड़ताल की सूचना दी गई थी।। मध्य प्रदेश परिवहन राजपत्रित ऑफिसर संगठन ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इससे पहले, संगठन के पदाधिकारी मांगों को लेकर निरंतर परिवहन आयुक्त और शासन स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे थे। बता दें कि इस हड़ताल में परिवहन विभाग में कार्यरत तृतीय वर्ग कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। परिवहन अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल से RTO और DTO संबंधी कार्य प्रभावित होना तय है।
यह भी पढ़ें-दर्शकों को पसंद आ रही विक्की-सारा की रोमांटिक केमेस्ट्री, जानें फिल्म ने कितना किया कलेक्शन
परिवहन राजपत्रित अधिकारी संघ की मांगों में अनूपपुर परिवहन कार्यालय में की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लिया जाए, परिवहन विभाग के कर्मचारियों का वेतन विसंगति समस्या दूर हो, कैडर रिव्यू करने बस हादसा होने पर RTO की जिम्मेदारी नहीं मानी जान, विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद नियुक्ति दी जाए और अन्य कार्यों में RTO कर्मचारियों को संलग्न नहीं किए जाने की मांगें शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)