सैम ऑल्टमैन के माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ने पर एलन मस्क ने कसा तंज, कह दी ये बात

0
21

elon mask

Elon Musk: माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ सत्य नडेला ने ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन की नियुक्ति की घोषणा की। इस पर अरबपति एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। मस्क ने सोमवार को ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए नडेला की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब उन्हें टीम्स का उपयोग करना होगा!”

दरअसल, मस्क माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का जिक्र कर रहे थे, जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें कि ग्रेग ब्रॉकमैन ने अपने पोस्ट में बताया था कि उन्हें और सैम को गूगल मीट के वीडियो कॉल पर नौकरी से निकाल दिया गया था। इस पोस्ट पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया थी कि OpenAI ने Microsoft के साथ साझेदारी की है। उनके कहने का मतलब यह था कि वह माइक्रोसॉफ्ट की टीमों के बजाय Google मीट का उपयोग क्यों कर रहे थे?

यह भी पढ़ें-7वें सिल्क रोड Expo में “बेल्ट एंड रोड” के नए विकास पर चर्चा, पढ़ें पूरी खबर

अब अपनी ताजा प्रतिक्रिया में एलन मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि अब जब उन्हें यहां से बाहर निकाला जाएगा तो Teams के जरिए उनसे वीडियो कॉल कराई जाएगी। इस बीच, ओपनएआई बोर्ड ने पूर्व ट्विच सीईओ एम्मेट शीयर को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। ओपनएआई के सह-संस्थापक और बोर्ड निदेशक इल्या सुतस्केवर ने कहा कि शियरर अंतरिम सीईओ का पद संभालेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)