Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में चार इनामी सहित आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में चार इनामी सहित आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय में 4 इनामी सहित 8 नक्सलियों ने केरिपुबल दंतेवाड़ा विनय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में ईनामी नक्सली सुरेश ओयामी प्लाटून नंबर 13 सदस्य इनामी दो लाख रुपये, जोगी माड़वी पेदारास एलओएस सदस्य इनामी एक लाख रुपये, प्रदीप उर्फ पंडरू कवासी मीरतुर एलओएस सदस्य इनामी एक लाख रुपये, सुले कवासी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर इनामी एक लाख रुपये, माटा कवासी मिलिशिया सदस्य, सन्नू कवासी सीएनएम सदस्य, लच्छू ताती भूमकाल मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर रोड काटने, बूबी ट्रेप लगाने, आईईडी लगाने, मुठभेड़ के दौरान फायरिंग करने, मालगाड़ी को रोककर आगजनी करने, मुखबिरी के शक में मारपीट एवं हत्या करने, एवं कैम्प परहमला करने की घटना में शामिल होने का आरोप है।

यह भी पढ़ेंः-हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 67 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 248 नक्सलियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात समाज की मुख्य धारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया है।

Exit mobile version