Home अन्य क्राइम Chhattisgarh: मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh: मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोग गिरफ्तार

Hyderabad-Brutual-Murder

Chhattisgarh: मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के छह लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने परिवार के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धनेश्वर साहू पुत्र प्रभुराम साहू निवासी मड़ेली ने बिरेझर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 मार्च को दोपहर में वह अपने दोस्त गजेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, डुम्मू यादव के साथ गजेंद्र की मोटरसाइकिल से घूमने के लिए भाटापारा मड़ेली गया था।

Chhattisgarh: मामूली बात पर हुआ था झगड़ा

सभी दोस्त बाइक को गौशाला के पास खड़ी कर गौशाला के अंदर चले गए, जहां भाटापारा मड़ेली निवासी चेतन साहू अपने दोस्तों के साथ बैठा था। यहां गजेंद्र साहू का चेतन से मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान चेतन साहू और उसके साथी वहां से भाग गए और चारों गौठान से निकलकर सड़क की ओर जा रहे थे, तभी चेतन साहू के परिवार के चंदू साहू, द्वारिका साहू, चंद्रिका साहू, खुशबू साहू, तारिणी साहू लाठी लेकर आए और सभी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

धनेश्वर साहू को पीटते देख उसका साथी गजेंद्र साहू उर्फ ​​बिट्टू बीच-बचाव करने दौड़कर आया, तभी चेतन साहू हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर पीछे से दौड़ता हुआ आया और गजेंद्र साहू के सिर पर दो-तीन बार वार कर दिया, जिससे गजेंद्र साहू जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद भी चेतन हाथ में लिए लकड़ी के डंडे से गजेंद्र उर्फ ​​बिट्टू पर वार करता रहा। जबकि गजेंद्र बेहोश पड़ा रहा। इधर प्रार्थी धनेश्वर साहू ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट की बात सुनकर गजेंद्र का भाई गिजेंद्र साहू और प्रार्थी का भाई डेमन साहू, भुनेश्वर साहू व अन्य लोग आए और बेहोशी की हालत में गजेंद्र उर्फ ​​बिट्टू को उपचार के लिए कुरूद अस्पताल ले गए। गजेंद्र साहू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाया गया, जहां रात करीब 9 बजे गजेंद्र साहू उर्फ ​​बिट्टू की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘Aakaal’ के ट्रेलर ने मचाई धूम , 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

जानकारी के अनुसार इस घटना की रिपोर्ट पर बिरेझर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी व गवाहों के बयान के आधार पर सभी आरोपियों की पतासाजी की और आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सामग्रियों को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मड़ेली गांव निवासी चेतन साहू 24 वर्ष, चंदू राम साहू 42 वर्ष, द्वारिका राम साहू 52 वर्ष, खुशबू साहू 22 वर्ष, चंद्रिका बाई साहू 45 वर्ष और तारिणी साहू 25 वर्ष शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version