Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: ईडी की बड़ी कार्रवाई, CM के सलाहकार समेत डीसी व विधायक...

Ranchi: ईडी की बड़ी कार्रवाई, CM के सलाहकार समेत डीसी व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी

रांची (Ranchi): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और विधायक पप्पू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने इन लोगों के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।

ईडी की टीम सुबह दो गाड़ियों से रांची के रातू रोड स्थित शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर पहुंची और दस्तावेजों की जांच कर रही है। ईडी ने विनोद सिंह और रोशन के रातू रोड स्थित पिस्का मोड़ स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। सभी के घरों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। खबर है कि ईडी ने झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी कुछ जगहों पर छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें-Jharkhand: ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम सोरेन, भिजवाया पत्र

बताया गया है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू (मीडिया सलाहकार, सीएम हेमंत सोरेन), आईएएस रामनिवास यादव (उपायुक्त, साहेबगंज व निवास राजस्थान), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स (साहेबगंज), पप्पू यादव (देवघर), डीएसपी राजेंद्र दुबे (हजारीबाग एवं अन्य स्थान) अभय सरावगी (कोलकाता) एवं अवधेश कुमार के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी बताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें