दिल्ली क्राइम

अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक से ईडी ने की पूछताछ, विधायक तलब

blog_image_6613f4dab619d

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार आप नेताओं व दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर शिकंजा कसती जा रही है। इस कड़ी में आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक का नाम भी शराब घोटाला नीति मामले में सामने आया है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) विभव कुमार से आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को पूछताछ की, जिसे काफी अहम माना जा रहा है।

 दुर्गेश पाठक ने बोला हमला

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि विभव का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है। आप के विधायक दुर्गेश पाठक को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी के समन पर दुर्गेश पाठक ने कहा है कि यह ईडी का एक्शन नहीं, बीजेपी एक्शन है। ईडी उसका आनुषंगिक संगठन है। हमने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि ये लोग ऐसा करेंगे, क्योंकि कुछ अच्छे लोग इनके बीच में हैं, जो हमें सब कुछ बता देते हैं। 

इन्हें लगा केजरीवाल को अंदर कर दो तो पार्टी टूट जाएगी, लेकिन पार्टी तो चल रही है। इसका जवाब उसी दिन मिलेगा, जिस दिन जनता वोट करेगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईडी दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार कर सकती है। इस दौरान आतिशी ने आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज का भी नाम लिया था। 

यह भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम मौर्य बोले- संकल्प लेकर मोदी को बनाएंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप के कई नेता जेल में है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में बंद हैं। वहीं हाल ही में इसी केस में जेल में बंद राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से बाहर आए हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी,राज्यसभा सांसद संजय सिंह छह महीने बाद जमानत पर बाहर आए हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)