उत्तर प्रदेश राजनीति

डिप्टी सीएम मौर्य बोले- संकल्प लेकर मोदी को बनाएंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री

Narendra Modi will

बस्तीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे। एक निजी स्कूल में सोशल मीडिया वालंटियर्स की बैठक को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे। दुनिया भर से लोग नौकरी की तलाश में भारत आएंगे और भारत सौ साल आगे बढ़ जाएगा। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चार सौ से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचने जा रही है।

 कार्यकर्तओं को दी जिम्मेदारी

 उन्होंने कहा कि जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ तो किसी की हिम्मत नहीं हुई कि भारतीय नागरिकों की तरफ आंख उठा कर देखे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करती है। धारा 370 हटाकर जो काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है उस संकल्प को लेकर सभी कार्यकर्ता 2019 में मिले वोटों से अबकी बार 370 वोट अधिक दिलायेंगे तथा भगवान श्रीराम का मन्दिर बन जाने के कारण 130 वोट हम दिलाएंगे।

 यह  भी पढ़ेंः-आप का आरोप, भाजपा ने घाटे वाली कंपनियों से पड़े पैमाने पर लिया चंदा

 उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पार्टी को वोट देना कुएं में फेंकने के बराबर है। यदि कार्यकर्ता संघर्ष न करते तो आज राम मंदिर का सपना साकार नहीं होता। मैं विध्वंस से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक साक्षी रहा हूं और हमेशा राम मंदिर की लड़ाई लड़ता रहा हूं। इस मौके पर मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)